IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये IPO, लिस्ट होते ही कराएगा इतनी कमाई; कल खुलेगा
Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने IPO के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये तय किया है। इसमें निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह IPO खुलने पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में तहलका मचा रहा है।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड।
Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO 2 सितंबर को खुलने वाला है। यह 4 सितंबर को बंद होगा। यह IPO खुलने पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में तहलका मचा रहा है। यह 45 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। तो चलिए इस IPO के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
कितना है प्राइस बैंड
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने IPO के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये तय किया है। इसमें निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। IPO में 25,58,416 इक्विटी शेयरों का फेस इश्यू और प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरधारकों और पर्सनल सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 6,16,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO का कितना चल रहा GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम 240 रुपये है। इस लिहाज से IPO की लिस्टिंग 769 रुपये पर हो सकती है। जो प्राइस बैंड से 45 फीसदी प्रीमियम है। इस लिहाज से इस IPO के लिस्ट होने पर 45 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
कंपनी IPO से जुटाए पैसे का क्या करेगी
कंपनी के इश्यू से जुटे रकम में से 37 करोड़ रुपये की लिमिट तक का इस्तेमाल तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर, एसआईपीसीओटी, वल्लम-वडागल में एक नई फैसिलिटी लगाने के लिए करेगी। इसके अलावा 11.06 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी महाराष्ट्र में पालघर के वाडा स्थित प्लांट में उपकरण, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए कैपिटल एक्सपेंस के रूप में करेगी। इसके साथ ही 45.43 करोड़ रुपये कंपनी की ओर से लिए गए कुछ कर्ज के री-पेमेंट/एक्स-पेमेंट और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।
कंपनी के एंकर निवेशकों को शुक्रवार, 30 अगस्त को 529 रुपये प्रति शेयर पर 9,50,586 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए। एंकर राउंड में हिस्सा लेने वाले विदेशी और घरेलू संस्थान थे एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड, इंडिया इमर्जिंग जाइंट्स फंड, कॉग्निजेंट कैपिटल डायनेमिक अपॉर्चुनिटीज फंड, फिनवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स, गगनदीप क्रेडिट, रेजोनेंस अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं।
क्या करती है गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनी
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड टेक्निकल स्प्रिंग्स की कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर है। कंपनी वाडा, पालघर, महाराष्ट्र में स्थित अपनी दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी चलाती है। इसके अलावा यह अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और नए प्रोडक्ट को जोड़ने के लिए विभिन्न हाई-टेंसाइल फास्टनर्स को डेवलप करने के लिए वल्लम-वडागल, एसआईपीसीओटी, श्रीपेरंबदुर, तमिलनाडु में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी स्थापित कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited