IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये IPO, लिस्ट होते ही कराएगा इतनी कमाई; कल खुलेगा

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने IPO के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये तय किया है। इसमें निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह IPO खुलने पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में तहलका मचा रहा है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड।

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO 2 सितंबर को खुलने वाला है। यह 4 सितंबर को बंद होगा। यह IPO खुलने पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में तहलका मचा रहा है। यह 45 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। तो चलिए इस IPO के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

कितना है प्राइस बैंड

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने IPO के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये तय किया है। इसमें निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। IPO में 25,58,416 इक्विटी शेयरों का फेस इश्यू और प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरधारकों और पर्सनल सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 6,16,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO का कितना चल रहा GMP

ग्रे मार्केट प्रीमियम 240 रुपये है। इस लिहाज से IPO की लिस्टिंग 769 रुपये पर हो सकती है। जो प्राइस बैंड से 45 फीसदी प्रीमियम है। इस लिहाज से इस IPO के लिस्ट होने पर 45 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

End Of Feed