Gala Precision IPO: 2 सितंबर को खुलेगा गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO, प्राइस बैंड है 503-529 रु

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन के आईपीओ में 32.58 करोड़ रुपये के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी। इस तरह बोली के प्राइस बैंड के ऊपरी भाव 529 रुपये पर आईपीओ का कुल साइज 168 करोड़ रुपये होगा।

Gala Precision Engineering IPO

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा

मुख्य बातें
  • गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लाएगी IPO
  • 2 सितंबर को खुलेगा IPO
  • प्राइस बैंड है 503-529 रु

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड अपना आईपीओ (IPO) लाने वाली है। इसके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि 168 करोड़ रुपये का IPO दो सितंबर को खुलेगा, जबकि चार सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये के 25.58 लाख नए इक्विटी शेयरों की बिक्री की जा रही है।

ये भी पढ़ें -

IRFC Share Target: ऊंचे भाव पर खरीद लिया IRFC, तो अब क्या करें, एक्सपर्ट ने दी तसल्ली वाली सलाह

आईपीओ से आए फंड का क्या करेगी कंपनी

बता दें कि गाला प्रिसिजन के आईपीओ में 32.58 करोड़ रुपये के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी। इस तरह बोली के प्राइस बैंड के ऊपरी भाव 529 रुपये पर आईपीओ का कुल साइज 168 करोड़ रुपये होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और सामान्य कामकाज के लिए करेगी।

कितना होगा लॉट साइज

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी निवेशकों को कम से कम 28 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

फरवरी 2009 में शुरू की गई गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS), और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (SFS) जैसे प्रिसिजन कम्पोनेंट्स बनाती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स (OEM) को सप्लाई करती है। (इनपुट - भाषा)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited