Gandhar Oil Refinery IPO की शानदार शुरुआत, 76 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Gandhar Oil Refinery IPO : धार ऑयल आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली और यह 76 फीसदी मजबूत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

इश्यू प्राइस 169 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 245 रुपये के भाव पर होने की संभावना है।

Gandhar Oil Refinery IPO : व्हाइट ऑयल सप्लाई करने वाली गांधार ऑयर रिफाइनरी के आईपीओ ने गुरुवार को उम्मीद से अधिक 76 प्रतिशत आईपीओ लिस्टिंग लाभ के साथ शेयर बाजार में शुरुआत की। गांधार के शेयरों ने बीएसई पर 295.40 रुपये और एनएसई पर 298 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि इश्यू प्राइस 169 रुपये प्रति शेयर था।
संबंधित खबरें
बीएसई पर 295.40 रुपये पर लिस्टेड होने के बाद, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया के शेयर और बढ़ गए और सुबह 11:20 बजे तक 305 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके इश्यू प्राइस से 80.47 फीसदी अधिक और शेयर की शुरुआती कीमत से 3.25 फीसदी अधिक है। 24 नवंबर को बोली के अंतिम दिन इस आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
संबंधित खबरें

क्या करती है कंपनी

संबंधित खबरें
End Of Feed