गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं, जानें छुट्टियों की पूरी डिटेल
Stock Market Holidays list in september 2023: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे कि शेयर बाजार क्या गणेश चतुर्थी के दिन खुलेगा या फिर बाजार बंद रहेगा।
शेयर बाजार क्या गणेश चतुर्थी के दिन खुलेगा या फिर बाजार बंद रहेगा।
Stock Market Holidays list in september 2023: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणपति की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है। ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे कि शेयर बाजार क्या गणेश चतुर्थी के दिन खुलेगा या फिर बाजार बंद रहेगा। आपको हम बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन बाजार बंद रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) हॉलिडे लिस्ट के अनुसार गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। यानी 19 सितंबर, मंगलवार को शेयर बाजार गणेश चतुर्थी पर कामकाज नहीं करेंगे।
इस साल शेयर बाजार में कब कब छुट्टियां
इससे पहले 16 अगस्त शेयर मार्केट के लिए पिछली छुट्टी का दिन था। 19 सितंबर के बाद अक्टूबर और नवंबर के महीने में दो-दो दिन शेयर बाजार में छुट्टी का दिन रहेगा। अक्टूबर में 2 तारीख को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे। जबकि 24 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर बाजार की छुट्टी रहेगी। नवंबर के महीने में 14 तारीख को दिवाली और 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। दिसंबर के महीने में 25 तारीख को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे।
NSE पर किन मौकों पर बंद रहता है कारोबार
देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पूरे साल ट्रेडिंग करता है। यह ट्रेडिंग के लिए सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है। सप्ताह के दिनों में 6 घंटे और 15 मिनट का ट्रेडिंग सेशन चलता है। एनएसई में शनिवार और रविवार दोनों दिन छुट्टियां रहती हैं। इस दौरान इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट पर कोई ट्रेडिंग नहीं होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited