Ganesh Green Bharat: 5 जुलाई को खुलेगा गणेश ग्रीन भारत का IPO, 94.7% है GMP, चेक करें प्राइस बैंड
Ganesh Green Bharat IPO: गणेश ग्रीन भारत ने बयान में कहा है कि आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का इश्यू है। बता दें कि गणेश ग्रीन की शुरुआत अप्रैल, 2016 में की गई थी। यह सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है।
गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ आ रहा
- गणेश ग्रीन भारत का IPO 5 जुलाई को खुलेगा
- 180 रु है शेयर का जीएमपी
- प्राइस बैंड है 181-190 रु
Ganesh Green Bharat IPO: सौर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ (IPO) के जरिए 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 5 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा। इसके बाद कंपनी के शेयर NSE Emerge SME Platform पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए कितना है इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -
कितना है शेयर का जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार गणेश ग्रीन भारत का जीएमपी इस समय 180 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 190 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 94.7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।
कितनी पुरानी है कंपनी
गणेश ग्रीन भारत ने बयान में कहा है कि आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का इश्यू है। बता दें कि गणेश ग्रीन की शुरुआत अप्रैल, 2016 में की गई थी। यह सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है।
कब होगी लिस्टिंग
गणेश ग्रीन भारत की लिस्टिंग 12 जुलाई को होगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 600 शेयरों की है। यानी निवेशक कम से कम 600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकेंगे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited