Ganesh Green Bharat: 5 जुलाई को खुलेगा गणेश ग्रीन भारत का IPO, 94.7% है GMP, चेक करें प्राइस बैंड

Ganesh Green Bharat IPO: गणेश ग्रीन भारत ने बयान में कहा है कि आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का इश्यू है। बता दें कि गणेश ग्रीन की शुरुआत अप्रैल, 2016 में की गई थी। यह सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है।

गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ आ रहा

मुख्य बातें
  • गणेश ग्रीन भारत का IPO 5 जुलाई को खुलेगा
  • 180 रु है शेयर का जीएमपी
  • प्राइस बैंड है 181-190 रु

Ganesh Green Bharat IPO: सौर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ (IPO) के जरिए 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 5 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा। इसके बाद कंपनी के शेयर NSE Emerge SME Platform पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए कितना है इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार गणेश ग्रीन भारत का जीएमपी इस समय 180 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 190 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 94.7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

End Of Feed