ATM पर मिल सकते हैं नकली बैंकर, एक फेवीक्विक उड़ा देगा पैसा

ATM Fraud : यूपी के गाजियाबाद के कई इलाकों में एक गैंग सक्रिय था, जो कि एटीएम लोकेशन पर जाकर, नकली बैंकर बनकर फ्रॉड करता था। इसके लिए वह सबसे पहले एटीएम के अंदर बने कॉर्ड रीडर स्पेस में फेवीक्विक लगा दिया करते थे। और उस एटीएम में किसी इमरजेंसी में कॉल करने के लिए एक नंबर लिख देते थे।

एटीएम फ्रॉड

मुख्य बातें
  • RBI की गाइडलाइन के अनुसार, फ्रॉड होते ही कस्टमर को तुरंत बैंक में शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
  • फेवीक्विक को हथियार बनाकर, गैंग करता था फ्रॉड
  • वरिष्ठ नागरिक और कम टेक सेवी लोग बनते हैं आसान शिकार

ATM Fraud Case: हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने ATM से पैसे निकालने वाले ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिसके तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। घोखेबाजों ने इतने अलग और शातिर तरह से प्लानिंग के साथ फ्रॉड किया कि पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा था, कि ऐसे भी कोई फ्रॉड को अंजाम दे सकता है। फ्रॉड करने वालों ने इसके लिए फेवीक्विक का इस्तेमाल किया और उसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा दिए। पुलिस के अनुसार इसके लिए धोखेबाजों ने एकदम नायाब तरीका अपनाया

संबंधित खबरें

नकली बैंकर बनकर करते फ्रॉड

संबंधित खबरें

रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद के कई इलाकों में एक गैंग सक्रिय था, जो कि एटीएम लोकेशन पर जाकर, नकली बैंकर बनकर फ्रॉड करता था। इसके लिए वह सबसे पहले एटीएम के अंदर बने कॉर्ड रीडर स्पेस में फेवीक्विक लगा दिया करते थे। और उस एटीएम में किसी इमरजेंसी में कॉल करने के लिए एक नंबर लिख देते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed