गंगा रियल्टी गुरुग्राम में बनाएगी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट, कीमत 4 करोड़ से शुरू

Ganga Realty Ultra Luxury Project: इस प्रोजेक्ट में फ्लैट और पेंटहाउस का एरिया 3050 से लेकर 3850 वर्ग फुट तक होगा। 'नंदका 84' के नाम से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। यहां पर सोशल क्लब, बिजनेस क्लब और स्पोर्ट्स क्लब की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

गंगा रियल्टी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट

मुख्य बातें
  • गंगा रियल्टी बनाएगी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट
  • गुरुग्राम में तैयार होगी नई परियोजना
  • फ्लैट और पेंटहाउस होंगे तैयार

Ganga Realty Ultra Luxury Project: गंगा रियल्टी ने गुरुग्राम के सेक्टर 84 में 3 और 4 बीएचके के रेजिडेंशियल फ्लैट और पेंटहाउस के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट में गंगा रियल्टी कंपनी 1000 करोड़ रु का निवेश करेगी। 8.33 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में आर्किटेक्चर और सस्टेनेबिलिटी के रूप में लंदन की एक फर्म के साथ समझौता किया है।

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed