गंगा रियल्टी गुरुग्राम में बनाएगी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट, कीमत 4 करोड़ से शुरू
Ganga Realty Ultra Luxury Project: इस प्रोजेक्ट में फ्लैट और पेंटहाउस का एरिया 3050 से लेकर 3850 वर्ग फुट तक होगा। 'नंदका 84' के नाम से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। यहां पर सोशल क्लब, बिजनेस क्लब और स्पोर्ट्स क्लब की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
गंगा रियल्टी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट
- गंगा रियल्टी बनाएगी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट
- गुरुग्राम में तैयार होगी नई परियोजना
- फ्लैट और पेंटहाउस होंगे तैयार
Ganga Realty
कंपनी के मुताबिक, अपार्टमेंट और पेंटहाउस की कीमत 4.05 करोड़ रु से शुरू हो रही है। 46 मंजिला चार टावरों में 302 फ्लैट और पेंटहाउस प्लान किए गए है।
कितना होगा एरिया
फ्लैट और पेंटहाउस का एरिया 3050 से लेकर 3850 वर्ग फुट तक होगा। 'नंदका 84' के नाम से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। यहां पर सोशल क्लब, बिजनेस क्लब और स्पोर्ट्स क्लब की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
इस परियोजना में इन्फिनिटी पूल, कम्युनिटी लाउंज, ओपन-एयर डाइनिंग, मिनी थिएटर, सीनियर सिटिजन डेक, योग रूम, ध्यान कक्ष, बच्चों का जिम, बच्चों का मेनिया, स्पा, सैलून, गेमिंग जोन, लाइब्रेरी समेत कई जरूरी सुविधाएं होंगी।
मिल रहा बेहतर रेस्पॉन्स
गंगा रियल्टी के जॉइंट मैनेडिंग डायरेक्टर विकास गर्ग के अनुसार गुरुग्राम में कंपनी के पहले लग्जरी प्रोजेक्ट के लिए बेहतर रेस्पॉन्स मिला है। बता दें, गंगा रियल्टी गुरुग्राम से संचालित होने वाली रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से एनसीआर में एक्टिव है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से सबसे बेहतर
नंदका 84 प्रोजेक्ट द्वारका एक्सप्रेसवे/उत्तरी पेरिफेरल रोड से 2 मिनट की दूरी पर है। एनएच-48, क्लोवरलीफ फ्लाईओवर, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, आईजीआई और दिल्ली के प्रीमियम हॉटस्पॉट राजीव चौक के लिए यहां से सीधी कनेक्टिविटी है।
प्रोजेक्ट में डेवलपर मियावाकी गार्डन, औषधीय गार्डन पौधे, हवा शुद्ध करने वाली वनस्पति, जड़ी-बूटी गार्डन, एक पंचतत्व मार्ग, ईवी चार्जिंग स्टेशन, बर्ड एरिया, खुशबू गार्डन और रिफ्लेक्सोलॉजी भी डेवलप किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited