Garud Construction: गरुड़ कंस्ट्रक्शन को मिला 1,087 करोड़ रुपये का ठेका, गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र

Gorakhpur Development Authority: गरुड़ कंस्ट्रक्शन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण से 1,087 करोड़ रुपये का ठेका मिला। 24 लाख वर्गफुट में बनेगा 5,000 सीटों वाला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र।

प्रतीकात्मक फोटो।

Gorakhpur Development Authority: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से ₹1,087.34 करोड़ का ठेका मिला है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत 24 लाख वर्गफुट क्षेत्र में अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का निर्माण करेगी।

रामगढ़ झील के पास बनेगा आधुनिक सम्मेलन केंद्र

यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र गोरखपुर के रामगढ़ झील चंपा देवी पार्क के पास बनाया जाएगा। इस केंद्र में 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसे उच्चतम तकनीक और सुविधाओं के साथ डिजाइन किया जाएगा।

कंपनी की ऑर्डर बुक को मिलेगा 2,830 करोड़ का योगदान

कंपनी के बयान के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से गरुड़ कंस्ट्रक्शन की ऑर्डर बुक में ₹2,830 करोड़ का योगदान होगा। इससे कंपनी की बाजार स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।

End Of Feed