Garud Construction: गरुड़ कंस्ट्रक्शन को मिला 1,087 करोड़ रुपये का ठेका, गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र
Gorakhpur Development Authority: गरुड़ कंस्ट्रक्शन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण से 1,087 करोड़ रुपये का ठेका मिला। 24 लाख वर्गफुट में बनेगा 5,000 सीटों वाला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र।
प्रतीकात्मक फोटो।
Gorakhpur Development Authority: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से ₹1,087.34 करोड़ का ठेका मिला है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत 24 लाख वर्गफुट क्षेत्र में अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का निर्माण करेगी।
रामगढ़ झील के पास बनेगा आधुनिक सम्मेलन केंद्र
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र गोरखपुर के रामगढ़ झील चंपा देवी पार्क के पास बनाया जाएगा। इस केंद्र में 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसे उच्चतम तकनीक और सुविधाओं के साथ डिजाइन किया जाएगा।
कंपनी की ऑर्डर बुक को मिलेगा 2,830 करोड़ का योगदान
कंपनी के बयान के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से गरुड़ कंस्ट्रक्शन की ऑर्डर बुक में ₹2,830 करोड़ का योगदान होगा। इससे कंपनी की बाजार स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।
MD प्रवीण कुमार अग्रवाल का बयान
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमारी मौजूदा ऑर्डर बुक और टर्नकी समाधान देने की विशेषज्ञता के साथ, यह प्रोजेक्ट भारत के बुनियादी ढांचे के विकास में हमारी भूमिका को और महत्वपूर्ण बनाएगा।”
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन केंद्र होगा, जो न केवल क्षेत्रीय विकास में योगदान देगा बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान को भी बढ़ावा देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited