Garuda Construction IPO Day 2: 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO, GMP दे रहा प्रॉफिट का इशारा

Garuda Construction and Engineering IPO GMP: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को खुला और 10 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 92-95 रु है, जबकि लॉट साइज 157 शेयरों की है। कंपनी की लिस्टिंग 15 अक्टूबर को BSE-NSE पर होगी। ये एक मेनबोर्ड का IPO है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO 3 गुना से ज्यादा
  • 5 रु पहुंचा GMP
  • प्रॉफिट का मिल रहा इशारा

Garuda Construction and Engineering IPO GMP: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे पहले दिन मंगलवार को 1.91 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे तक ये 3.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अच्छी बात ये है कि कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में प्रीमियम पर चल रहा है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 5 रु है, जो कि इसकी लिस्टिंग घट या बढ़ सकता है। जबकि आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 92-95 रु है। अगर फाइनल प्राइस 95 रु भी रहा तो मौजूदा GMP के आधार पर 5 फीसदी से अधिक रिटर्न लिस्टिंग पर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें -

IPO की डिटेल (Garuda Construction IPO)

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को खुला और 10 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 92-95 रु है, जबकि लॉट साइज 157 शेयरों की है। कंपनी की लिस्टिंग 15 अक्टूबर को BSE-NSE पर होगी। ये एक मेनबोर्ड का IPO है।

End Of Feed