Garuda Construction Listing: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग की 8.63% प्रीमियम पर लिस्टिंग, 103.20 रु पर हुई शुरुआत

Garuda Construction IPO Listing: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग की लिस्टिंग हो गई है। आईपीओ के बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर 8.63% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर हुई है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन की 8.63 प्रीमियम पर लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • गरुड़ कंस्ट्रक्शन की हुई लिस्टिंग
  • 8.63% प्रीमियम पर शुरुआत
  • 103.20 रु पर BSE पर हुआ लिस्ट

Garuda Construction and Engineering IPO Listing: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग की लिस्टिंग हो गई है। आईपीओ के बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर 8.63% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर हुई है। BSE पर कंपनी का शेयर 103.20 रु पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 95 रु तय हुआ था। NSE पर इसकी लिस्टिंग 95 रु के मुकाबले 10.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 105 रु पर हुई है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा IPO

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का 264.10 करोड़ मूल्य का आईपीओ 8 अक्टूबर, 2024 से 10 अक्टूबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसका प्राइस बैंड 90-95 प्रति शेयर फिक्स किया गया था।

End Of Feed