Gas Price: सरकार ने अप्रैल के लिए 7.92 डॉलर तय की गैस की कीमतें, ONGC और OIL के लिए 6.5 डॉलर होगा दाम

Gas Price for April 2023: सरकार ने नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के अंतर्गत अप्रैल 2023 के लिए गैस की कीमतें तय कर दी हैं। सरकार ने शुक्रवार को नेचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय की जबकि ग्राहकों के लिए कीमतें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर तय हुई है।

सरकार ने अप्रैल 2023 के लिए नेचुरल गैस की कीमतें तय कर दी हैं

मुख्य बातें
  • सरकार ने अप्रैल 2023 के लिए तय की गैस की कीमतें
  • नेचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति mmBtu पर तय
  • उपभोक्ताओं के लिए 6.5 डॉलर प्रति mmBtu रखे दाम

Gas Price for April: सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए नेचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय कर दी है। हालांकि, ग्राहकों के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दी गई हैं। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालीसिस सेल ने एक आदेश में कहा कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति mmBtu होगी। बताते चलें कि ये कीमत इंपोर्ट किए जाने वाले कच्चे तेल की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है।

उपभोक्ताओं के लिए 6.5 डॉलर प्रति mmBtu पर तय हुई कीमत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दिया है। आदेश में कहा गया है, ”ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) और ओआईएल (Oil India Limited) द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से बनने वाली गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी।”

End Of Feed