अडानी का बिग कमबैक, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बिग डील, खरीदेगी सांघी सीमेंट्स कंपनी !

Ambuja-ACC To Acquire Sanghi Cements: अडानी ग्रुप समूह की अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सांघी सीमेंट्स को खरीद सकती हैं। इन कंपनियों ने तेजी से डील पूरी करने का प्रस्ताव रखा है।

अंबुजा-एसीसी सांघी सीमेंट का अधिग्रहण करेंगी

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप की बड़ी डील
  • खरीद सकती है सांघी सीमेंट्स
  • एसीसी-अंबुजा करेंगी डील

Ambuja-ACC To Acquire Sanghi Cements: पिछले एक हफ्ते के दौरान डील की बातचीत आगे बढ़ने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की अंबुजा-एसीसी (Ambuja-ACC) सांघी सीमेंट्स (Sanghi Cements) को खरीदने के लिए एक समझौते पर पहुंच गई हैं। अडानी ग्रुप समूह की कंपनियों ने बेहतर खरीदारी शर्तों और तेजी से डील पूरी करने का प्रस्ताव रखा है। गुरुवार सुबह स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि वह 5000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 56.74 फीसदी शेयर हासिल करेगी।

ये अडानी ग्रुप की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद पहली बड़ी डील है। 5000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर 56.74 फीसदी के हिसाब से ये डील करीब 2800 करोड़ रु की हो सकती है।

अंबुजा सीमेंट्स को होगा फायदा

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस मौके पर कहा कि यह ऐतिहासिक अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स के तेज ग्रोथ के सफर में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

End Of Feed