राजस्थान में 7 सालों में 65,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 40,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

Gautam Adani: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे रईस शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 127 अरब डॉलर है। उन्होंने वॉरेन बफे और बिल गेट्स के पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है।

गौतम अडानी ने किया ऐलान- राजस्थान में 65,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप

नई दिल्ली। शुक्रवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और एशिया के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ा ऐलान किया है। अगले 5 से 7 सालों में अडानी ग्रुप राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा समेत कई सेक्टर्स में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह निवेश 10,000 मेगावॉट सोलर पावर क्षमता स्थापित करने, सीमेंट संयंत्र का विस्तार करने और जयपुर हवाई अड्डे को अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा।

इस संदर्भ में सबसे अमीर एशियाई ने राजस्थान निवेश सम्मेलन (Invest Rajasthan 2022 Summit) के उद्घाटन सत्र में कहा कि हम राजस्थान में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में निवेश की उम्मीद कर रहे हैं। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के 40,000 अवसर तैयार होंगे। उन्होंने कहा, 'हमने राज्य में हाइब्रिड प्रोजेक्ट (पवन और सोलर) का कमर्शियल परिचालन शुरू किया है।'

End Of Feed