Gautam Adani दे रहे हैं उनकी कंपनी में निवेश करने का सुनहरा मौका, आप भी कमाएं पैसा!

Gautam Adani FPO: अगर आप भी शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। अडानी की कंपनी में निवेश करने के लिए अभी से रुपयों का इंतजाम कर लें।

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ना सिर्फ भारत के, बल्कि पूरे एशिया के सबसे रईस शख्स हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक अडानी विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का मार्केट कैप 3,94,622.79 करोड़ रुपये है। अगर आप निवेश का कोई विकल्प खोज रहे हैं, तो गौतम अडानी जल्द ही एक बढ़िया मौका देने वाले हैं। जी हां, आप उनकी कंपनी में निवेश करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

31 जनवरी तक का मिलेगा ऑफर

हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो- ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ (FPO) के लिए शेयर बाजारों के समक्ष पेशकश पत्र दाखिल किया था। एईएल अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी है। पेशकश पत्र के मुताबिक, एईएल का एफपीओ 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा।

इतना है शेयर का मूल्य

एफपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों की बिक्री के लिए मूल्य दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एफपीओ से मिले 20,000 करोड़ रुपये में से 10,869 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं, मौजूदा हवाई अड्डों के विकास और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 4,165 करोड़ रुपये से हवाई अड्डों, सड़क और सौर परियोजना क्षेत्र की अनुषंगी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाया जाएगा।

कहां तक फैला है अडानी का कारोबार?

अडानी (60) ने एक व्यापारी के रूप में शुरुआत की थी और आज उनका कारोबार बंदरगाह, कोयला खनन, हवाई अड्डा, डेटा केंद्रों और सीमेंट के साथ ही हरित ऊर्जा तक फैला है। एईएल भारत का सबसे बड़ी सूचीबद्ध व्यापार इनक्यूबेटर है और चार प्रमुख उद्योग क्षेत्रों - ऊर्जा और उपयोगिता, परिवहन और लॉजिस्टिक, उपभोक्ता और प्राथमिक उद्योग में शामिल है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ वर्षों में अडानी समूह के लिए नए कारोबार की स्थापना में मदद की है। उन्हें बड़े और आत्मनिर्भर व्यावसायिक खंड की तरह विकसित किया और बाद में उन्हें स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध मंच के रूप में अलग किया।’’

कंपनी पर इतना है कर्ज

कंपनी के वर्तमान पोर्टफोलियो में एक हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र, डेटा केंद्र, हवाई अड्डे, सड़कें, खाद्य एफएमसीजी, डिजिटल, खनन, रक्षा और औद्योगिक विनिर्माण शामिल हैं। कंपनी नए अवसरों से फायदा उठा रही है, जिसमें हरित हाइड्रोजन, विमानन क्षेत्र और डेटा केंद्र शामिल हैं। कंपनी का कर्ज 30 सितंबर, 2022 तक 40,023.50 करोड़ रुपये था।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited