आ गए अडानी की कंपनियों के नतीजे, जानिए किसको हुआ फायदा और कौन सी कंपनी नुकसान में रही

गुरुवार को बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 3591.10 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4,09,385.80 करोड़ रुपये है।

आ गए गौतम अडानी की कंपनियों के नतीजे

नई दिल्ली। एशिया के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ), भारत की अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL), अडानी विल्मर और अडानी ट्रांसमिशन ने नतीजों की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं किस कंपनी को फायदा हुआ और कौन सी कंपनी नुकसान में रही।
संबंधित खबरें
अडानी विल्मर का कम हुआ शुद्ध लाभ
संबंधित खबरें
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (पीएटी) 73 प्रतिशत घटकर 49 करोड़ रुपये रह गया। अडानी विल्मर ने एक बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 182 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आय पांच प्रतिशत बढ़कर 14,209 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,584 करोड़ रुपये थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed