Adani: 10,000 रुपये की कमाई से ऐसे बना अडानी ग्रुप, आज दुनियाभर में जलबा

Gautam Adani Recalls Rs 10000 Commission: यह 1981 की बात है। अडानी जल्द ही इसके बाद गुजरात लौट आए और अपने बड़े भाई महासुखभाई की मदद करने लगे, जिन्होंने अहमदाबाद में एक छोटी पीवीसी फिल्म फैक्ट्री खरीदी थी। आज वह 76 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Gautam Adani (File Photo)

Gautam Adani Recalls Rs 10000 Commission: उद्योगपति गौतम अडानी ने सोमवार को अपने जीवन के शुरुआती दिनों का याद करते हुए बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने पहले व्यापारिक लेनदेन से 10,000 रुपये का ‘कमीशन’ कमाया था।

अहमदाबाद में जन्मे अडानी 16 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे और एक हीरा कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने जल्द ही अपना व्यापार करने का मन बना लिया करीब तीन वर्ष में मुंबई के झावेरी बाजार में अपना खुद का डायमंड ट्रेडिंग ब्रोकरेज शुरू कर दिया। उन्होंने यहां अडानी इंटरनेशनल स्कूल में कहा, ‘‘ मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने एक जापान के खरीदार के साथ अपना पहला व्यापारिक लेनदेन किया था। मुझे 10,000 रुपये का ‘कमीशन’ मिला था। मैं 19 साल का था और यह एक उद्यमी के रूप में यह मेरे सफर की शुरुआत थी।’’

यह 1981 की बात है। अडानी जल्द ही इसके बाद गुजरात लौट आए और अपने बड़े भाई महासुखभाई की मदद करने लगे, जिन्होंने अहमदाबाद में एक छोटी पीवीसी फिल्म फैक्ट्री खरीदी थी। 1988 में उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट्स के नाम से कमोडिटी ट्रेडिंग वेंचर की स्थापना की और 1994 में इसे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया। अब इस कंपनी का नाम अडानी एंटरप्राइजेज है।

End Of Feed