कभी स्कूटर से चलते थे अडानी, आज इंडिया में किंग ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए क्या है रुपए कमाने का फंडा?
Gautam Adani in India TV's Aap ki Adalat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाली गैंग के निशाने पर लिए जाने से जुड़े सवाल पर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने कहा- बहुत कम लोग ही ऐसी बात ('मोदी अडानी का चौकीदार है' और 'मोदी ने अडानी को बनाया') कहते हैं। जिन्हें पीएम से दिक्कत है या जिनके सामने वैचारिक मारमारी है, वे ऐसे बयान देते हैं। पर मेरा अनुभव बोलता है कि अधिकतर लोग उन्हें चाहते हैं और हमारे विकास के मॉडल में कोई बाधा नहीं देखते हैं।
जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी फिलहाल अपनी कंपने अडानी समूह के चेयरमैन हैं। (फाइल)
ये सारी बातें उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में सीनियर पत्रकार रजत शर्मा से कहीं। दरअसल, शर्मा ने उनसे पूछा था कि आपकी संपत्ति हर रोज बढ़ जाती है। जब तक यह कार्यक्रम खत्म होगा आपकी वेल्थ में 1000-2000 करोड़ का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में इसका फॉर्म्युला क्या है...कैसे कमाते हैं? अडानी ने इसका जवाब दिया- यह कोई मैथमैटिक्स, केमिस्ट्री या फिर फिजिक्स का नहीं है। बिजनेस और प्रैक्टिकल जिंदगी में एक ही चीज काम आती है। वह है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। मैं देखता हूं कि मेरे पीछे परिवार, सीनियर्स, टीम का सपोर्ट और भगवान का आशीर्वाद रहा है।
बकौल अडानी, "मैं नीयत से काम करता हूं। मानता हूं कि यही वजह है और इसका कोई शॉर्ट कट नहीं है। सफल आदमी बनने के लिए नीयत, मेहनत और बाकी ऊपर वाले पर छोड़ दीजिए...यही एक फॉर्म्युला है।" भगवान पर कितना छोड़ें...यह कहते हुए पत्रकार ने कुछ आंकड़े बताए और सवाल दागा, जिस पर अडानी ने हंसते हुए कहा- मैं आंकड़ों के मायाजाल में नहीं पड़ता हूं। मेरे लिए मुख्य बात है कि मैं देश के बदलाव के लिए क्या कर सकता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited