कभी स्कूटर से चलते थे अडानी, आज इंडिया में किंग ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए क्या है रुपए कमाने का फंडा?

Gautam Adani in India TV's Aap ki Adalat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाली गैंग के निशाने पर लिए जाने से जुड़े सवाल पर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने कहा- बहुत कम लोग ही ऐसी बात ('मोदी अडानी का चौकीदार है' और 'मोदी ने अडानी को बनाया') कहते हैं। जिन्हें पीएम से दिक्कत है या जिनके सामने वैचारिक मारमारी है, वे ऐसे बयान देते हैं। पर मेरा अनुभव बोलता है कि अधिकतर लोग उन्हें चाहते हैं और हमारे विकास के मॉडल में कोई बाधा नहीं देखते हैं।

जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी फिलहाल अपनी कंपने अडानी समूह के चेयरमैन हैं। (फाइल)

Gautam Adani in India TV's Aap ki Adalat: जाने-माने बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वह किसी जमाने में स्कूटर से चला करते थे, मगर आज वह इंडिया में किंग ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से भी पुकारे जाते हैं। बेहद प्राइवेट पर्सन की छवि वाले अडानी पब्लिसिटी से लंबे समय से दूर रहे और अपनी दिन दोगुनी-रात चौगुनी बढ़ती संपत्ति से एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया में सबको चौंकाया। हाल में इसी को लेकर जब उनसे पैसा कमाने के फंडे या फॉर्म्युले पर सवाल हुआ तो वह बोले कि इसके पीछे कोई मैथ या फिजिक्स नहीं है। सफलता के लिए एक ही चीज काम आती है और उसका कोई शॉर्टकट नहीं है।

ये सारी बातें उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में सीनियर पत्रकार रजत शर्मा से कहीं। दरअसल, शर्मा ने उनसे पूछा था कि आपकी संपत्ति हर रोज बढ़ जाती है। जब तक यह कार्यक्रम खत्म होगा आपकी वेल्थ में 1000-2000 करोड़ का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में इसका फॉर्म्युला क्या है...कैसे कमाते हैं? अडानी ने इसका जवाब दिया- यह कोई मैथमैटिक्स, केमिस्ट्री या फिर फिजिक्स का नहीं है। बिजनेस और प्रैक्टिकल जिंदगी में एक ही चीज काम आती है। वह है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। मैं देखता हूं कि मेरे पीछे परिवार, सीनियर्स, टीम का सपोर्ट और भगवान का आशीर्वाद रहा है।

End Of Feed