Gautam Adani: यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) अभियोग के अनुसार गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी पर रिश्वत के कोई आरोप नहीं

Gautam Adani: गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्टाचार आचरण अधिनयम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगा। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने उन्हें विदेशी भ्रष्टाचार आचरण से जुड़े आरोपों से बाहर रखा।

अडानी ग्रुप पर अपडेट

मुख्य बातें
  • गौतम अडानी पर रिश्वत का आरोप नहीं
  • उनके भतीजे सागर अडानी पर भी आरोप नहीं
  • एज्युर-सीडीपीक्यू के अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप

Gautam Adani: यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) अभियोग के मुताबिक गौतम अडानी उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन पर रिश्वत के कोई आरोप नहीं लगे हैं। गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्टाचार आचरण अधिनयम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगा। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने उन्हें विदेशी भ्रष्टाचार आचरण से जुड़े आरोपों से बाहर रखा। अमेरिकी डीओजे के अभियोग में सिर्फ एज्युर और सीडीपीक्यू के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें -

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का दावा

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दावा किया है कि अडानी अधिकारियों पर रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली सभी खबर 'गलत' है। गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और वरिष्ठ अधिकारी विनीत जैन पर अमेरिकी डीओजे द्वारा कोई रिश्वतखोरी का आरोप नहीं है। यह जानकारी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमटेड (एजीईएल) ने स्टॉक एक्सचेंज में जमा की गई ताजा रिपोर्ट में दी है।

End Of Feed