Gautam Adani: 100 अरब डॉलर के क्लब में फिर से गौतम अडाणी, 2024 में 16 अरब डॉलर बढ़ी दौलत
Gautam Adani Net worth: साल 2024 गौतम अडाणी के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 16.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। एक वक्त अडाणी की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए थे।
अडाणी की बढ़ी दौलत
हिंडनबर्ग ने लगाए थे स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोप
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर स्टॉक मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए थे। जिसके बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई। और एक महीने में अडाणी की नेटवर्थ 80 अरब डॉलर से ज्यादा गिरकर यह 37.7 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी।हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसके अलावा मार्केट रेगुलेटर SEBI को भी जांच करने के लिए कहा था।
इस साल 16.4 अरब डॉलर की तेजी
साल 2024 गौतम अडाणी के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 16.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। हालांकि अभी भी वह अपने पीक से लगभग 50 अरब डॉलर नीचे है। एक वक्त अडाणी की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए थे। ताजा रैकिंग में 205 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी
वहीं 205 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। मस्क के बाद 196 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस दूसरे और 186 बिलियन डॉलर की वेल्थ के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Adani's Dharavi project: महाराष्ट्र में महायुति की जीत से अदाणी की तीन अरब डॉलर की धारावी परियोजना को राहत
TATA Steel Share Price Target: कितनी मारेगा उछाल? जानें टाटा के इस स्टॉक में कितना बनेगा पैसा
Share Market Outlook: शेयर बाजार में यदि आई तेजी तो प्रॉफिट बुकिंग करें या नहीं? जानें क्या कहते हैं दिग्गज एक्सपर्ट
India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited