अरबपतियों की सूची में फेरबदल, गौतम अडानी अब चौथे पायदान पर

अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी पिछले चार महीने से दूसरे पायदान पर थे। हालांकि आंकड़ों में फेरबदल के बाद अब वो चौथे पायदान पर हैं।

गौतम अडानी, अडानी समूह के संस्थापक

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले पहले भारतीय और एशियाई के रूप में इतिहास बनाने के लगभग चार महीने बाद, अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी मंगलवार को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में चौथे स्थान पर आ गए। अरबपति की कुल संपत्ति एक दिन में करीब 1 अरब डॉलर हो गई।अडानी जो पिछले कुछ हफ्तों से तीसरे स्थान पर थे उन्हें अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस द्वारा ने चौथे पायदान पर ढकेल दिया है। जो अब एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला बॉस एलोन मस्क के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बेजोस की नेटवर्थ बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है।

दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों में अडानी एकलौते

अब अडानी समूह के अध्यक्ष दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों में एकमात्र भारतीय हैं क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं।भारतीय अरबपति अडानी, जिसका व्यापारिक साम्राज्य बुनियादी ढांचे से लेकर हवाई अड्डों के प्रबंधन और एफएमसीजी से लेकर सीमेंट तक फैला हुआ है, वर्तमान में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर $ 119 बिलियन का है। अरबपति की 119 बिलियन डॉलर की संपत्ति 61.4 मिलियन ट्रॉय औंस सोना, 1.38 बिलियन बैरल कच्चा तेल खरीद सकती है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद के 0.510 प्रतिशत के बराबर है, जो दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति का 1.60 प्रतिशत है।60 साल के गौतम अडानी, अडानी समूह के संस्थापक हैं, जो भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह संचालक भी हैं अहमदाबाद, भारत स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर समूह भारत का सबसे बड़ा तापीय कोयला उत्पादक और सबसे बड़ा कोयला व्यापारी भी है।

End Of Feed