Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ा, 16 महीने बाद फिर बने एशिया में सबसे अमीर आदमी
Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक 31 मई 2024 को अडानी की नेटवर्थ में 5.45 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी संपत्ति 111 अरब डॉलर हो गई।
मुकेश अंबानी से आगे निकले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी
Gautam Adani Net Worth: अरबपतियों की दुनिया में फिर उटलफेर हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक 31 मई 2024 को अडानी की नेटवर्थ में 5.45 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी संपत्ति 111 अरब डॉलर हो गई। वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए। इतना ही नहीं रिलायांस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पीछ छोड़ते हुए एशिया में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net worth) के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर खिसक गए हैं। अब वह एशिया में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
16 महीने के बाद फिर बने एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति
जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी उसके बाद अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट हुई। वह टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। इतना ही नहीं टॉप 30 से भी नीचे चले गए थे। अब करीब 16 महीने बाद गौतम अडानी फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हाल में उनकी संपत्ति में जबरदस्त उछाल के बाद वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। अब उनकी संपत्ति 111 अरब डॉलर हो गई है।
एक दिन में कमाए 45000 करोड़ रुपए
31 मई 2024 को अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल हुआ। जिससे एक दिन में गौतम अडानी की संपत्ति 5.45 अरब डॉलर (करीब 45000 करोड़ रुपये) से ज्यादा बढ़ गई है। अडानी समूह का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 55 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिका की ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज की अडानी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश से इसकी लिस्टेड कंपनियों को मार्केट कैप्टलाइजेशन के लिहाज से 84122 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
अडानी के इन शेयरों में जबरदस्त उछाल
बीएसई पर अडानी टोटल गैस का शेयर 8.70 फीसदी उछलकर 1,039.15 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर 8.37 फीसदी चढ़कर 756.65 रुपये और एनडीटीवी 7.80 फीसदी चढ़कर 248 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.84 फीसदी बढ़कर 3,411.45 रुपये पर पहुंच गया। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 24,891.93 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर 3.93 फीसदी चढ़कर 1,437.70 रुपये पर बंद हुआ। APSEZ का बाजार मूल्यांकन 11,729.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच समूह के अन्य शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। अडानी विल्मर का शेयर 3.31 प्रतिशत बढ़कर 355.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट्स 2.52 प्रतिशत बढ़कर 634.30 रुपये, अडाणी एनर्जी सॉल्युशंस 2.36 प्रतिशत चढ़कर 1,122.80 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 2.19 प्रतिशत बढ़कर 1,915.25 रुपये और सांघी इंडस्ट्रीज 1.88 प्रतिशत बढ़कर 90.59 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को 84,122 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अडानी ग्रुप का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 17.88 लाख करोड़ रुपए हो गया। अडानी समूह विस्तार की होड़ में वापस आ गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited