ट्विटर ने हटाए कई हस्तियों के ब्लू टिक; राहुल गांधी, सीएम योगी, गौतम अडानी समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हुए गायब
Twitter Removed Blue Ticks: ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया था, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दिया था।
गौतम अडानी, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा के ब्लू टिक हटे।
सीएम योगी, राहुल गांधी के भी हटे ब्लू टिक
ट्विटर की इस नए फीचर्स के लागू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सेलिब्रेटी के ब्लू टिक हट गए हैं। अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का भी ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है। इसके अलावा यूपी के बसपा सुप्रीमो मायावती, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया।
लीगेसी वेरिफिकेशन बैज किसे मिला था
पिछले साल एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले, कई अकाउंट को वेरिफाई किया गया था जिसमें पत्रकार, अभिनेता, राजनेता जैसे बड़े हस्तियां शामिल थी। पहले ट्विटर बिना पैसे लिये फ्री में ब्लू टिक देता था।
इतने में मिलेगा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन
ट्विटर ब्लू की कीमत हर देश में अलग-अलग है। भारत में, एड्रॉयड और एप्पल यूजर्स लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये मासिक है वहीं वेब यूजर्स के लिए मासिक 650 रुपये है जबकि iOS के लिए वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, मासिक मूल्य 900 रुपये है जबकि वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है। अमेरिका में, आईओएस या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रति माह या 114.99 डॉलर प्रति वर्ष और वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह या 84 डॉलर प्रति वर्ष खर्च होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited