होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कौन हैं विनोद अडाणी, जिनका गौतम अडाणी से है खास नाता, 1.69 लाख करोड़ के मालिक

Who Is Vinod Adani And Relation With Gautam Adani: अडाणी समूह ने जनवरी में इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि विनोद अडाणी के पास अडाणी समूह की सूचीबद्ध संस्थाओं या उनकी सहायक कंपनियों में कोई प्रबंधकीय पद नहीं है और उनके दैनिक मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

vinod adani profilevinod adani profilevinod adani profile

विनोद अडानी भारत के सबसे अमीर एनआरआई हैं।

Who Is Vinod Adani And Relation With Gautam Adani: : राहुल गांधी के मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले दिए गए बयान से अडाणी के भाई विनोद अडाणी फिर चर्चा में है। यह पहली बार नहीं जब वह चर्चा में आए हों इसके पहले वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से भी सुर्खियों में थे। उन पर सवाल उठने पर अडाणी ग्रुप ने पिछली बार साफ किया था कि विनोद अडाणी प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं। गौतम अडाणी और राजेश अडाणी, अडाणी समूह की विभिन्न लिस्टेड कंपनियों के पर्सनल प्रमोटर हैं और विनोद अडाणी पर्सनल प्रमोटर्स के नजदीकी रिश्तेदार हैं।

संबंधित खबरें

अडाणी समूह ने जनवरी में इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि विनोद अडाणी के पास अडाणी समूह की सूचीबद्ध संस्थाओं या उनकी सहायक कंपनियों में कोई प्रबंधकीय पद नहीं है और उनके दैनिक मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

संबंधित खबरें

विनोद अडाणी की नेटवर्थ

संबंधित खबरें
End Of Feed