ओडिशा रेल हादसे से दुखी गौतम अडाणी ने बढ़ाए मदद के हाथ, मृतकों के बच्चों को लेकर किया बड़ा ऐलान

Odisha Train Accident: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अडाणी ग्रुप, रेल हादसे में मारे गए लोगों की बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठाएगा। बताते चलें कि शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हुई थीं।

train accident, gautam adani, adani group, odisha, balasore

गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया

Odisha Train Accident: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ओडिशा रेल हादसे के दो दिन बाद एक बड़ा ऐलान किया है। गौतम अडाणी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि ओडिशा में हुए रेल हादसे से वे काफी दुखी हैं। अडाणी ने कहा कि इस रेल हादसे में जिन मासूमों ने अपने माता-पिता को खोया है, अडाणी ग्रुप उन बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगा। बताते चलें कि शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौतम अडाणी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा

गौतम अडाणी ने रविवार को शाम करीब 5 बजे एक ट्वीट किया। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्वीट में लिखा, ''उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।''

शाम 6.55 बजे बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुआ था हादसा

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम 6.55 बजे बालासोर जिले के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरियों से उतर गई थी, जिसके बाद वह ट्रेन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बगल वाली पटरी पर चले गए थे। कुछ ही देर बाद बगल वाली पटरी पर दूसरी दिशा से यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन आ गई और कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों में जाकर भिड़ गई।

288 नहीं, 275 लोगों की गई है जान

ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री प्रदीप जेना ने बताया कि इस भयानक रेल हादसे में 275 लोगों की जान जा चुकी है, इससे पहले बताया जा रहा था कि मरने वालों की संख्या 288 तक पहुंच गई है। हादसे में करीब 900 लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited