India GDP Growth Data: वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रही 6.7%, पिछले साल थी 8.2 प्रतिशत

India’s Q1 GDP Growth Data: वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.7% पर रही। जबकि पिछले साल इस तिमाही में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि थी।

भारत की जीडीपी ग्रोथ

मुख्य बातें
  • भारत की जीडीपी घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंची।
  • फिर भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
  • कृषि सेक्टर के खराब प्रदर्शन से भारत की आर्थिक रफ्तार घटी है।

India’s Q1 GDP Growth Data News Updates: सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा 30 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्ध दर वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 6.7% पर रही। 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) अप्रैल-जून 2024 तिमाही (Q1 FY25) के दौरान साल-दर-साल 6.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी है। हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना हुआ है। गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में चीन की GDP वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रही है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2024-25 की पहली तिमाही में वास्तविक GDP या स्थिर मूल्यों पर GDP 43.64 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2023-24 की पहली तिमाही में यह 40.91 लाख करोड़ रुपये होगी, जो 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाती है।

पिछले साल की इसी तिमाही (Q1 FY24) में भारत की वास्तविक जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही में आर्थिक वृद्धि 7.8 प्रतिशत थी।

End Of Feed