GDP: इकोनॉमी को झटका! 8.4 फीसदी से कम होकर 6.3 फीसदी रही जीडीपी ग्रोथ रेट

GDP Data: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिली।

GDP: जीडीपी के आंकड़े जारी, इकोनॉमी को लगा झटका

मुख्य बातें
  • देश में पैदा होने वाले सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस की वैल्यू को GDP कहा जाता है।
  • सकल घरेलू उत्‍पाद से किसी देश के घरेलू उत्पादन का पता चलता है।
  • जीडीपी से पता चलता है कि सालभर में देश ने आर्थिक रूप से कैसा प्रदर्शन किया है।

नई दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2022 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जुलाई - सितंबर तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही है। इससे पिछली तिमाही (Q1 FY23) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 13.5 फीसदी रही थी। जबकि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर (GDP Growth Rate) 8.4 फीसदी रही थी। यानी दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में कमी आई।

संबंधित खबरें

2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी (Real GDP) 38.17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 35.89 लाख करोड़ रुपये थी, जो Q2 2021-22 में 8.4 फीसदी की तुलना में 6.3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

संबंधित खबरें

एजेंसी ने इतना लगाया था अनुमान

संबंधित खबरें
End Of Feed