GEM Enviro: लिस्टिंग पर जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट ने कर दिया पैसा डबल, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

GEM Enviro Management Listing: जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट की शुरुआत 2013 में की गई। ये प्लास्टिक कचरे सहित सभी प्रकार के पैकेजिंग कचरे के कलेक्शन और रीसाइक्लिंग बिजनेस में लगी हुई है। इसका शेयर बीएसई एसएमई पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

GEM Enviro Management Listing

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ जीईएम एनवायरो का शेयर

मुख्य बातें
  • जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट हुई लिस्ट
  • 90 फीसदी प्रीमियम पर की शुरुआत
  • लिस्टिंग पर कर दिया पैसा डबल
GEM Enviro Management Listing: बुधवार को जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट का शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। शेयर की शुरुआत 75 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस (IPO Price) के मुकाबले 142.50 रुपये पर हुई। करीब ढाई बजे ये आईपीओ प्राइस (75 रु) के मुकाबले 74.62 रु या 99.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 149.62 रु पर है। इस समय इसका लिस्टिंग प्राइस से 7.12 रु या 5 फीसदी ऊपर है।
ये भी पढ़ें -

कितना चल रहा GMP

लिस्टिंग से पहले, कंपनी का शेयर नॉन-लिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) पर था। आईपीओ में 59.9 लाख नए शेयर जारी किए गए। इसे बंद होने पर 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

क्या करती है कंपनी

जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट की शुरुआत 2013 में की गई। ये प्लास्टिक कचरे सहित सभी प्रकार के पैकेजिंग कचरे के कलेक्शन और रीसाइक्लिंग बिजनेस में लगी हुई है। साथ ही कंपनी विभिन्न संगठनों के लिए प्लास्टिक एक्सटेंडेड रेस्पॉन्सेबिलिटी प्रोग्राम्स बनाती है, जो अब इसका सबसे बड़ा बिजनेस वर्टिकल बन गया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited