ET Now Global Business Summit 2024: AI से घबराए नहीं, विकास में करेगा मदद, ईटी नाउ समिट में बोले कॉग्निजेंट के सीईओ

ET Now Global Business Summit 2024: कुमार ने कहा कि टेक सर्विस कंपनियां टेक्नोलॉजी असंतुलन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिसमें जेनेरेटिव एआई अगली ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स के रूप में उभर रही है। उन्होंने आर्थिक समृद्धि लाने की इसकी क्षमता के बारे में आशा जताई है।

ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024: जेनेरेटिव एआई अगली ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स है और उद्यमिता के भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। टेक सर्विस कंपनियां तकनीकी असंतुलन पर ध्यान दे रही हैं, जिसमें जेनेरेटिव एआई अगली ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स के रूप में उभर रही है। यह बात कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस ने टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में कही।

संबंधित खबरें

भविष्य को आकार देने में मदद करेगा एआई

संबंधित खबरें

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में, कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस ने जेनेरेटिव एआई पर जानकारी दी। उन्होंने उद्यमिता के भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। लगभग 20 बिलियन डॉलर के प्रभावशाली राजस्व के साथ फॉर्च्यून 500 कंपनी के रूप में कॉग्निजेंट का कद शिखर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed