जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में कई बड़ी डील्स, जानें क्या है पूरी डिटेल्स

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को कई बड़े सौदे हुए। मल्टीप्लायर शेयर्स और स्टॉक एडवाइजर्स ने 242.44 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2 लाख शेयर बेचे, जबकि इंडिया चेन प्राइवेट लिमिटेड ने 236.74 रुपये की फ्लोर कीमत पर 4.3 लाख शेयर बेचे।

Gensol Engi

जेनसोल इंजीनियरिंग

Gensol Engineering Ltd के शेयरों में गुरुवार को कई बड़ी डील्स देखने को मिलीं। Multiplier Shares और Stock Advisors ने 2 लाख शेयर औसतन ₹242.44 प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जबकि India Chain Pvt Ltd ने 4.3 लाख शेयर ₹236.74 के फ्लोर प्राइस पर बेचे।

Cinco Stock Vision ने 2.3 लाख शेयर ₹244.37 प्रति शेयर की औसत कीमत पर और Agnija Tie-Up Pvt Ltd ने 2 लाख शेयर ₹237.9 प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

गुरुवार को Gensol Engineering के शेयर 3.85% की गिरावट के साथ ₹238.50 पर बंद हुए। इस गिरावट के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर ₹906.36 करोड़ रह गया। बीएसई पर 1.68 लाख से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिससे कुल टर्नओवर ₹4.07 करोड़ रहा।

Gensol Engineering के शेयर बीते एक महीने में 58% तक लुढ़क चुके हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE Ratings ने कंपनी की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक सुविधाओं की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। इसके पीछे कंपनी के टर्म लोन भुगतान में देरी मुख्य कारण रही। ICRA ने भी कंपनी की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट दर्ज की है।

Gensol Engineering, Gensol ग्रुप का हिस्सा है और सोलर पावर प्लांट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं प्रदान करती है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited