होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में कई बड़ी डील्स, जानें क्या है पूरी डिटेल्स

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को कई बड़े सौदे हुए। मल्टीप्लायर शेयर्स और स्टॉक एडवाइजर्स ने 242.44 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2 लाख शेयर बेचे, जबकि इंडिया चेन प्राइवेट लिमिटेड ने 236.74 रुपये की फ्लोर कीमत पर 4.3 लाख शेयर बेचे।

Gensol EngiGensol EngiGensol Engi

जेनसोल इंजीनियरिंग

Gensol Engineering Ltd के शेयरों में गुरुवार को कई बड़ी डील्स देखने को मिलीं। Multiplier Shares और Stock Advisors ने 2 लाख शेयर औसतन ₹242.44 प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जबकि India Chain Pvt Ltd ने 4.3 लाख शेयर ₹236.74 के फ्लोर प्राइस पर बेचे।

Cinco Stock Vision ने 2.3 लाख शेयर ₹244.37 प्रति शेयर की औसत कीमत पर और Agnija Tie-Up Pvt Ltd ने 2 लाख शेयर ₹237.9 प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

गुरुवार को Gensol Engineering के शेयर 3.85% की गिरावट के साथ ₹238.50 पर बंद हुए। इस गिरावट के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर ₹906.36 करोड़ रह गया। बीएसई पर 1.68 लाख से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिससे कुल टर्नओवर ₹4.07 करोड़ रहा।

End Of Feed