और लगेगा महंगाई का झटका, रोटी-पराठे के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

Food Inflation May Rise: किसानों की तरफ से की जाने वाली सप्लाई में पहले ही गिरावट आई है, जिससे पता चलता है कि कृषि मंत्रालय का उत्पादन अनुमान हकीकत में रहने वाले उत्पादन से ज्यादा है।

रोटी-पराठे होंगे महंगे

मुख्य बातें
  • गेहूं का उत्पादन रह सकता है कम
  • रोटी-पराठे के बढ़ सकते हैं दाम
  • खाद्य मुद्रास्फीति में हो सकती है बढ़ोतरी

Food Inflation May Rise: बहुत जल्दी रोटी-पराठे के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। दरअसल 2023 में भारत में गेहूं की फसल सरकार के अनुमान 112.74 मिलियन मीट्रिक टन से कम से कम 10 प्रतिशत कम देखी रह सकती है।

संबंधित खबरें

इंडस्ट्री का अनुमान है कि इस साल गेहूं की फसल 101 मिलियन से 103 मिलियन टन तक रह सकती है। इतना उत्पादन बीते दो वर्षों में सबसे कम होगा और इसके नतीजे में मुख्य और ओवरऑल खाद्य मुद्रास्फीति (Food Inflation) की कीमतों को कंट्रोल में रखने का सरकार का प्रयास मुश्किल हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed