Ghost Shopping Centre: घोस्ट शॉपिंग सेंटर बने सिरदर्द, एक साल में 64 पहुंची संख्या, 6700 करोड़ का नुकसान
Ghost Shopping Centre: टॉप आठ शहरों में कुल 64 खाली पड़े मॉल में से 21 मॉल दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, 12 बेंगलुरु में, 10 मुंबई में, छह कोलकाता में, पांच हैदराबाद में, चार अहमदाबाद में और तीन-तीन चेन्नई और पुणे में हैं।
खाली पड़े शॉपिंग मॉल
Ghost Shopping Centre:देश के आठ प्रमुख शहरों में खाली पड़े शॉपिंग मॉल की संख्या पिछले साल 57 से बढ़कर 64 हो गई। इसकी वजह खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं के प्रीमियम संपत्तियों को तरजीह देना है।रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने मंगलवार को ‘थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। इसमें 29 शहरों के शॉपिंग सेंटर और बड़े बाजारों पर रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के अनुसार, आठ प्रमुख महानगरों में खाली पड़ी रिटेल संपत्तियों की संख्या तेजी से बढ़ी है।करीब 1.33 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र वाले 64 शॉपिंग मॉल को 2023 में ‘घोस्ट शॉपिंग सेंटर’कहा गया है।
इन शहरों में सबसे ज्यादा खाली हैं मॉल
नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार, टॉप आठ शहरों में कुल 64 खाली पड़े मॉल में से 21 मॉल दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, 12 बेंगलुरु में, 10 मुंबई में, छह कोलकाता में, पांच हैदराबाद में, चार अहमदाबाद में और तीन-तीन चेन्नई और पुणे में हैं। हैदराबाद में केवल ऐसे मॉल की संख्या 19 प्रतिशत घटी है। कोलकाता में इनमें सबसे अधिक सालाना आधार पर 237 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
‘घोस्ट शॉपिंग सेंटर’ से तात्पर्य उन मॉल से है जो 40 प्रतिशत से अधिक खाली हैं।क्षेत्रफल की बात करें तो यह पिछले वर्ष (2022) के 84 लाख वर्ग फुट से 58 प्रतिशत अधिक है।नाइट फ्रैंक ने खाली पड़े शॉपिंग केंद्रों की संख्या में वृद्धि के चलते 2023 में 6,700 करोड़ रुपये या 79.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।
बंद हो रहे शॉपिंग सेंटर
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि बढ़ती खर्च योग्य आय, युवा जनसांख्यिकी और शहरीकरण से प्रेरित उपभोग की गति संगठित रिटेल क्षेत्र के पक्ष में है।उन्होंने कहा कि खरीदारों के लिए बेहतर रिटेल अनुभव महत्वपूर्ण है, जो भौतिक खुदरा स्थानों के महत्व को उजागर करता है। नाइट फ्रैंक ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक वर्ष में महानगरों में में शॉपिंग केंद्र की कुल संख्या भी घटी है।रिपोर्ट के अनुसार, आठ नए रिटेल सेंटर जुड़ने के बावजूद 2023 में शॉपिंग सेंटर की कुल संख्या घटकर 263 रह गई क्योंकि पिछले वर्ष 16 शॉपिंग सेंटर बंद हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Billionaires Net Worth: 2024 में 3 गुना बढ़ी अरबपतियों की संपत्ति, प्रतिदिन 5.7 अरब डॉलर हुआ इजाफा
Budget 2025: आखिर 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट, कभी सोचा ? आज जान लीजिए जवाब
Indian Stock Market: ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, आखिर क्यों आया भूचाल, जानिए 5 बड़े कारण
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने 83 करोड़ रु में बेचा डुप्लेक्स अपार्टमेंट, 4 साल में कमाए 52 करोड़!
ELSS Funds: ELSS का डबल धमाल ! टैक्स बचाओ और शानदार रिटर्न पाओ, एक्सपर्ट की नजर से समझिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited