Ghost Shopping Centre: घोस्ट शॉपिंग सेंटर बने सिरदर्द, एक साल में 64 पहुंची संख्या, 6700 करोड़ का नुकसान

Ghost Shopping Centre: टॉप आठ शहरों में कुल 64 खाली पड़े मॉल में से 21 मॉल दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, 12 बेंगलुरु में, 10 मुंबई में, छह कोलकाता में, पांच हैदराबाद में, चार अहमदाबाद में और तीन-तीन चेन्नई और पुणे में हैं।

खाली पड़े शॉपिंग मॉल

Ghost Shopping Centre:देश के आठ प्रमुख शहरों में खाली पड़े शॉपिंग मॉल की संख्या पिछले साल 57 से बढ़कर 64 हो गई। इसकी वजह खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं के प्रीमियम संपत्तियों को तरजीह देना है।रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने मंगलवार को ‘थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। इसमें 29 शहरों के शॉपिंग सेंटर और बड़े बाजारों पर रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के अनुसार, आठ प्रमुख महानगरों में खाली पड़ी रिटेल संपत्तियों की संख्या तेजी से बढ़ी है।करीब 1.33 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र वाले 64 शॉपिंग मॉल को 2023 में ‘घोस्ट शॉपिंग सेंटर’कहा गया है।

इन शहरों में सबसे ज्यादा खाली हैं मॉल

नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार, टॉप आठ शहरों में कुल 64 खाली पड़े मॉल में से 21 मॉल दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, 12 बेंगलुरु में, 10 मुंबई में, छह कोलकाता में, पांच हैदराबाद में, चार अहमदाबाद में और तीन-तीन चेन्नई और पुणे में हैं। हैदराबाद में केवल ऐसे मॉल की संख्या 19 प्रतिशत घटी है। कोलकाता में इनमें सबसे अधिक सालाना आधार पर 237 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

End Of Feed