GIC OFS: जीआईसी ओएफएस में अब तक मिले 2300 करोड़, रिटेल निवेशकों के पास भी है मौका

GIC OFS Update: सरकार जीआईसी में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 395 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच रही है। जबकि ज्यादा बोलियां आने पर 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।

जीआईसी ओएफएस

GIC OFS:सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC Re) में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर बिक्री पेशकश के तहत संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को लगभग 2,300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि जीआईसी की बिक्री पेशकश को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। निर्गम को 1.08 गुना अभिदान मिला। सरकार ने अधिक बोली आने पर उसे रखने का विकल्प चुनने का निर्णय है।

कितनी हिस्सेदारी बेच रही है सरकार

सरकार जीआईसी में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 395 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच रही है। जबकि ज्यादा बोलियां आने पर 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है। इससे निर्गम का कुल आकार 6.78 प्रतिशत बैठता है। जीआईसी की बिक्री पेशकश चालू वित्त वर्ष में सरकार का पहला विनिवेश है। इसकी शुरुआत हल्की रही और पूर्ण सब्सक्रिप्शन बाजार बंद होने से कुछ ही समय पहले मिला।बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैर-खुदरा निवेशकों से 5.81 करोड़ शेयर के लिए बोलियां आईं। यह उनके लिए आरक्षित 5.35 करोड़ शेयर का 108.49 प्रतिशत है।

रिटेल निवेशकों के लिए है मौका

End Of Feed