ET Now Global Business Summit 2024: भारत के प्रति दुनिया का भरोसा बढ़ा, ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit 2024: पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के लिए अपार संभावनाओं वाले युग की कल्पना करता हूं, जहां देश वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट को विश्लेषकों और विशेषज्ञों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे भारत के इकोनॉमिक आउटलुक को और मजबूती मिली है।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में शामिल हुए पीएम मोदी

मुख्य बातें
  • ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 का शानदार आगाज
  • पीएम मोदी ने भी किया समिट को संबोधित
  • पीएम बोले - तीसरे कार्यकाल में भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
ET Now Global Business Summit 2024: द टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 का पहले दिन बेहद शानदार आगाज हुआ। दिन भर कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शी और बिजनेस टायकून उस मंथन में शामिल हुए जो भारत की प्रगतिशील यात्रा और देश के गौरवशाली भविष्य पर केंद्रित रही। इस दौरान टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने उन सम्मानित व्यक्तियों और ग्लोबल लीडर्स का स्वागत किया जिनके योगदान से भारत को एक उज्जवल भविष्य की कहानी लिखने में मदद मिली है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल के ईटी नाउ जीबीएस 2024 की थीम - डिसरप्शन, डेवलपमेंट, डायवर्सिफिकेशन आज एक प्रासंगिक और बहुचर्चित विषय है। उन्होंने कहा कि यह भारत का समय है। हाल ही में दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत के लिए देखे गए उल्लेखनीय उत्साह से पता चलता है कि भारत पर दुनिया का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर के एक्सपर्ट उभरते ग्लोबल ऑर्डर में भारत की अहम भूमिका को पहचान रहे हैं और इसकी उल्लेखनीय यात्रा और बढ़ते प्रभाव को स्वीकार कर रहे हैं।
संबंधित खबरें

भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

संबंधित खबरें
पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के लिए अपार संभावनाओं वाले युग की कल्पना करता हूं, जहां देश वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट को विश्लेषकों और विशेषज्ञों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे भारत के इकोनॉमिक आउटलुक को और मजबूती मिली है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की भी बात कही।
संबंधित खबरें
End Of Feed