Aadhar Housing Finance: लिस्टिंग से पहले घटा आधार हाउसिंग फाइनेंस का GMP, जानें अब कितने रिटर्न की है उम्मीद

Aadhar Housing Finance GMP: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का फाइनल रेट 315 रु तय हुआ है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से एक दिन पहले 14 मई को 50 रु है, जो कि कुछ दिन पहले तक 80 रु के आस-पास था।

लिस्टिंग से पहले घटा आधार हाउसिंग फाइनेंस का GMP

मुख्य बातें
  • आधार हाउसिंग फाइनेंस का जीएमपी घटा
  • 15 मई को होगी लिस्टिंग
  • आईपीओ को मिला 26 गुना सब्सक्रिप्शन
Aadhar Housing Finance GMP: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है। अलॉटमेंट प्रोसेस सोमवार, 13 मई को शुरू हुई। जिन निवेशकों ने आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल, (Kfin Technologies Ltd) पर आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ बुधवार 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि शुक्रवार 10 मई को बंद हुआ। इसके आईपीओ को 26.76 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब इसकी लिस्टिंग 15 मई को होने जा रही है। आगे जानिए लिस्टिंग पर आधार हाउसिंग फाइनेंस कितना फायदा करा सकती है।
ये भी पढ़ें -

कितना है आधार हाउसिंग फाइनेंस का GMP

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का फाइनल रेट 315 रु तय हुआ है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से एक दिन पहले 14 मई को 50 रु है, जो कि कुछ दिन पहले तक 80 रु के आस-पास था। यानी ये लिस्टिंग पर प्रति शेयर 50 रु या करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।
End Of Feed