Go Digit IPO Allotment Status: बढ़ गया गो डिजिट का GMP, ऐसे ऑनलाइन चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Go Digit General Insurance IPO GMP: गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आप पैन नंबर के जरिए बीएसई और लिंक इनटाइम पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बढ़ गया गो डिजिट का GMP

मुख्य बातें
  • गो डिजिट का GMP बढ़ा
  • ऑनलाइन चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
  • 9.6 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

Go Digit IPO GMP: गो डिजिट इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 15 मई से 17 मई के बीच खुला। आईपीओ के अंत में बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्टअप को 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया। गो डिजिट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया हुआ है। इस स्टार दंपति ने कंपनी में 2 करोड़ रुपये के लगभग 2.66 लाख शेयर खरीदे हैं। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट मंगलवार 21 मई को फाइनल होगा। आगे जानिए कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस और कितना है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

किस वेबसाइट पर करें चेक गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस

गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आप पैन नंबर के जरिए बीएसई और लिंक इनटाइम पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिन निवेशकों ने गो डिजिट आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल की वेबसाइट (लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) पर चेक कर सकते हैं।

End Of Feed