Saraswati Saree Depot: सरस्वती साड़ी डिपो का GMP पहुंचा 45 रु, 20 अगस्त को लिस्टिंग, चेक करें बाकी डिटेल

Saraswati Saree Depot GMP Today: सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को मिले शानदार रेस्पॉन्स के चलते इसका जीएमपी ठीक-ठाक है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 45 रु पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • कल होगी सरस्वती साड़ी की लिस्टिंग
  • जीएमपी है 45 रु
  • 107.39 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO

Saraswati Saree Depot GMP Today: सरस्वती साड़ी डिपो के IPO को काफी धमाकेदार रेस्पॉन्स मिला। इसके आईपीओ को कुल 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद हुआ था, जबकि अब इसकी लिस्टिंग 20 अगस्त को होने जा रही है। इसका आईपीओ 160.01 करोड़ रु का रहा। इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 160 रु फिक्स हुआ है, जबकि लॉट साइज 90 शेयरों की थी। आगे जानिए इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है और लिस्टिंग पर कितने प्रॉफिट की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

कितना है सरस्वती साड़ी डिपो का जीएमपी (Saraswati Saree Depot GMP Today)

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को मिले शानदार रेस्पॉन्स के चलते इसका जीएमपी ठीक-ठाक है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 45 रु पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। आईपीओ के फाइनल शेयर प्राइस और मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 205 रु पर हो सकती है।

End Of Feed