Saraswati Saree Depot: सरस्वती साड़ी डिपो का GMP पहुंचा 45 रु, 20 अगस्त को लिस्टिंग, चेक करें बाकी डिटेल
Saraswati Saree Depot GMP Today: सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को मिले शानदार रेस्पॉन्स के चलते इसका जीएमपी ठीक-ठाक है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 45 रु पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ लिस्टिंग
मुख्य बातें
- कल होगी सरस्वती साड़ी की लिस्टिंग
- जीएमपी है 45 रु
- 107.39 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO
Saraswati Saree Depot GMP Today: सरस्वती साड़ी डिपो के IPO को काफी धमाकेदार रेस्पॉन्स मिला। इसके आईपीओ को कुल 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद हुआ था, जबकि अब इसकी लिस्टिंग 20 अगस्त को होने जा रही है। इसका आईपीओ 160.01 करोड़ रु का रहा। इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 160 रु फिक्स हुआ है, जबकि लॉट साइज 90 शेयरों की थी। आगे जानिए इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है और लिस्टिंग पर कितने प्रॉफिट की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -
कितना है सरस्वती साड़ी डिपो का जीएमपी (Saraswati Saree Depot GMP Today)
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को मिले शानदार रेस्पॉन्स के चलते इसका जीएमपी ठीक-ठाक है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 45 रु पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। आईपीओ के फाइनल शेयर प्राइस और मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 205 रु पर हो सकती है।
क्या है सरस्वती साड़ी डिपो का बिजनेस
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड साड़ियों, कुर्तियों, लहंगों और महिलाओं के अन्य एथनिक वियर कपड़ों की होलसेल विक्रेता है। इस कंपनी को अब तीसरी पीढ़ी संभाल रही है। इसके पास अनुभव रखने वाली वर्कफोर्स, पूरे देश में नेटवर्क और एक मजबूत ग्राहक आधार है।
फर्म ने भारत भर के विभिन्न उत्पादकों के जरिए सूरत, वाराणसी, मऊ, मदुरै, धर्मावरम, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में कनेक्शन बनाया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited