GMR Airports Share: एयरपोर्ट मैनेज करने वाली कंपनी से आया बड़ा अपडेट, शेयर पर आज रखें नजर
GMR Airports Share Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी ने फिलीपींस में मेगावाइड जीएमआर कंस्ट्रक्शन जेवी में अपनी 50% हिस्सेदारी $13.65 लाख में बेचने का निर्णय लिया। जानें सौदे का असर और अन्य जानकारी।
GMR Airports
मुख्य बातें
GMR Airports Share Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी (GAIBV) ने फिलीपींस में अपने संयुक्त उद्यम मेगावाइड जीएमआर कंस्ट्रक्शन जेवी (MGCJV) में अपनी 50% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है। यह हिस्सेदारी मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन को $13.65 लाख (लगभग ₹11.3 करोड़) में बेची जाएगी।
MGCJV का परिचालन और वर्तमान स्थिति
MGCJV ने फिलीपींस के क्लार्क हवाई अड्डे के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कार्यों को 2020 में पूरा किया था। इसके बाद से MGCJV का कोई परिचालन नहीं हो रहा है। मेगावाइड कंस्ट्रक्शन के पास पहले से ही इस संयुक्त उद्यम में 50% हिस्सेदारी थी। अब इस हिस्सेदारी को खरीदकर मेगावाइड इसका पूरा स्वामित्व ले लेगी।
जीएमआर एयरपोर्ट्स का वैश्विक परिचालन
- जीएमआर ग्रुप, क्लार्क हवाई अड्डे के संचालन में शामिल गठजोड़ का हिस्सा है।
- भारत में: दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के हवाई अड्डों का संचालन करता है।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर: इंडोनेशिया में एक हवाई अड्डे का प्रबंधन करता है।
शेयर बाजार पर प्रभाव
यह सौदा जीएमआर एयरपोर्ट्स के लिए गैर-प्रचलित संपत्तियों से पूंजी मुक्त करने की रणनीति का हिस्सा है। इससे कंपनी को अपने अन्य परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
जीएमआर एयरपोर्ट्स: भविष्य की योजना
यह सौदा कंपनी के लिए एक सकारात्मक कदम हो सकता है, क्योंकि इससे जीएमआर ग्रुप अपने प्राथमिक व्यवसाय जैसे एयरपोर्ट संचालन और विस्तार पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेगा।
इस डील का कंपनी के शेयर पर असर देखने के लिए आज जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर पर नजर रखें। जीएमआर एयरपोर्ट्स का करेंट शेयर प्राइस 76.08 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited