GMR Airports Share: एयरपोर्ट मैनेज करने वाली कंपनी से आया बड़ा अपडेट, शेयर पर आज रखें नजर

GMR Airports Share Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी ने फिलीपींस में मेगावाइड जीएमआर कंस्ट्रक्शन जेवी में अपनी 50% हिस्सेदारी $13.65 लाख में बेचने का निर्णय लिया। जानें सौदे का असर और अन्य जानकारी।

GMR Airports

मुख्य बातें
  • GAIBV, MGCJV में अपनी 50% हिस्सेदारी बेचेगी
  • यह हिस्सेदारी मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन को 13.65 लाख डॉलर में बेची जाएगी
  • GMR Airports Share Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी (GAIBV) ने फिलीपींस में अपने संयुक्त उद्यम मेगावाइड जीएमआर कंस्ट्रक्शन जेवी (MGCJV) में अपनी 50% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है। यह हिस्सेदारी मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन को $13.65 लाख (लगभग ₹11.3 करोड़) में बेची जाएगी।

    MGCJV का परिचालन और वर्तमान स्थिति

    MGCJV ने फिलीपींस के क्लार्क हवाई अड्डे के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कार्यों को 2020 में पूरा किया था। इसके बाद से MGCJV का कोई परिचालन नहीं हो रहा है। मेगावाइड कंस्ट्रक्शन के पास पहले से ही इस संयुक्त उद्यम में 50% हिस्सेदारी थी। अब इस हिस्सेदारी को खरीदकर मेगावाइड इसका पूरा स्वामित्व ले लेगी।

    जीएमआर एयरपोर्ट्स का वैश्विक परिचालन

    • जीएमआर ग्रुप, क्लार्क हवाई अड्डे के संचालन में शामिल गठजोड़ का हिस्सा है।
    • भारत में: दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के हवाई अड्डों का संचालन करता है।
    • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर: इंडोनेशिया में एक हवाई अड्डे का प्रबंधन करता है।
    End Of Feed