Go First महीने के अंत तक फिर से शुरू कर सकती है उड़ानें, 94% फ्लाइट्स का होगा कमबैक

Go First Flights: गो फर्स्ट (Go First) इस महीने के अंत तक अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज में डूबी एयरलाइन अपनी 94 फीसदी रोजाना उड़ानों को फिर से वापस ला सकती है।

गो फार्स्ट

Go First Flights: गो फर्स्ट (Go First) इस महीने के अंत तक अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज में डूबी एयरलाइन अपनी 94 फीसदी रोजाना उड़ानों को फिर से वापस ला सकती है। गो फर्स्ट ने मई महीने की शुरुआत में खुद से दिवालिया कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था और अपनी सभी उड़ानें रद्द कर थी। बीते 1 मई से ही इसकी उड़ानें बंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को अपना कारोबार दोबारा शुरू करने से जुड़ा रिवाइवल प्लान शेयर किया है।

कंपनी 154 उड़ानों के लिए तैयार

रिवाइवल प्लान में एयरलाइन ने कहा है कि वह रोजाना 154 उड़ानों का संचालन कर सकती है। हालांकि जब इसकी उड़ानें बंद हुई थीं, तब यह रोजाना 164 उड़ानों का संचालन करती थी। Go First ने 1 मई को अचनाक अपनी सभी उड़ानें बंद कर दिया और इस स्थिति के लिए इंजन सप्लाई करने वाली कंपनी प्रैट्स एंड व्हिटनी (Pratts & Whitney) को जिम्मेदार ठहराया था।

End Of Feed