Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, जानें कितना चल रहा GMP
Go Digit General Insurance IPO GMP on third Day: गो डिजिट आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। गो डिजिट आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां हम आपको GMP के बारे बता रहे हैं जिसकी मदद से IPO के लिस्टिंग फायदे का अनुमान लगाया जा सकता है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निवेश आईपीओ
Go Digit General Insurance IPO GMP on third Day: गो डिजिट आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। गो डिजिट आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ को दूसरे दिन गुरुवार को बोली 79% सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.54 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 73% सदस्यता मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 24% सदस्यता प्राप्त हुई। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ को खुदरा निवेशकों से जबरदस्त दिलचस्पी मिली और इसके लॉन्च के कुछ ही घंटों के भीतर, हिस्सा पूरी तरह से बुक हो गया। गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ पर लगातार लेकिन धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ की सदस्यता स्थिति 36% रही।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 34% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों कोटे को 1.44 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कनाडा में फेयरफैक्स ग्रुप द्वारा समर्थित, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से ₹ 1,176 करोड़ से थोड़ा अधिक जुटाया। मंगलवार देर रात जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कंपनी ने 56 फंडों को प्राइस बैंड के शीर्ष मूल्य पर 4.32 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शामिल हैं। वे आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।
Go Digit General Insurance IPO Details: चेक करें आईपीओ की पूरी डिटेल
- आईपीओ 15 मई को खुलकर 17 मई को बंद होगा
- कंपनी की लिस्टिंग 23 मई को होगी
- आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है
- कंपनी आईपीओ के जरिए 2614.65 करोड़ रु जुटाएगी
- इसके आईपीओ में लॉट साइज 55 शेयरों की है
Go Digit General Insurance IPO GMP Today: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ जीएमपी आज
गो डिजिट आईपीओ जीएमपी 7 से ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, गो डिजिट शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹ 7 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। पिछले 8 सत्रों की ग्रे मार्केट गतिविधियों के आधार पर, आज आईपीओ जीएमपी नीचे की ओर है और इसमें और गिरावट की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे कम जीएमपी ₹7 है, जबकि हाई जीएमपी ₹70 है। ग्रे मार्केट पर मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखा जाता है, तो गो डिजिट के शेयरों को ₹279 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट होने का अनुमान है, जो कि आईपीओ मूल्य 272 से 2.57% अधिक है। बता दें कि 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' निवेशकों की प्राइस बैंड से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दिखाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
Crypto Fraud: बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited