Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, जानें कितना चल रहा GMP

Go Digit General Insurance IPO GMP on third Day: गो डिजिट आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। गो डिजिट आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां हम आपको GMP के बारे बता रहे हैं जिसकी मदद से IPO के लिस्टिंग फायदे का अनुमान लगाया जा सकता है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निवेश आईपीओ

Go Digit General Insurance IPO GMP on third Day: गो डिजिट आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। गो डिजिट आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ को दूसरे दिन गुरुवार को बोली 79% सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.54 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 73% सदस्यता मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 24% सदस्यता प्राप्त हुई। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ को खुदरा निवेशकों से जबरदस्त दिलचस्पी मिली और इसके लॉन्च के कुछ ही घंटों के भीतर, हिस्सा पूरी तरह से बुक हो गया। गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ पर लगातार लेकिन धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ की सदस्यता स्थिति 36% रही।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 34% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों कोटे को 1.44 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कनाडा में फेयरफैक्स ग्रुप द्वारा समर्थित, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से ₹ 1,176 करोड़ से थोड़ा अधिक जुटाया। मंगलवार देर रात जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कंपनी ने 56 फंडों को प्राइस बैंड के शीर्ष मूल्य पर 4.32 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शामिल हैं। वे आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।

Go Digit General Insurance IPO Details: चेक करें आईपीओ की पूरी डिटेल

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed