Go Digit IPO: घट गया गो डिजिट का GMP, 21 मई को अलॉट होंगे शेयर, जानें कब होगी लिस्टिंग

Go Digit IPO Allotment Status Check: आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 23 मई को होगी। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ऑटो इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।

गो डिजिट आईपीओ

मुख्य बातें
  • घट गया गो डिजिट इंश्योरेंस का जीएमपी
  • 9.6 गुना हुआ आईपीओ सब्सक्राइब
  • 23 मई को होगी लिस्टिंग

Go Digit IPO Allotment Status Check: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO बंद हो गया है। इसके आईपीओ को 9.6 गुना सब्सक्राइब किया गया है। गो डिजिट के आईपीओ को उम्मीद से कमजोर रेस्पॉन्स मिला। इसी के चलते इसका जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी घट गया। पिछले हफ्ते इसका जीएमपी 45-50 रु चल रहा था। मगर आईपीओ वॉच के अनुसार गो डिजिट का जीएमपी अब 9 रु रह गया है। बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनावों के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इसलिए गो डिजिट के शेयरों का आवंटन मंगलवार 21 मई को होगा।

ये भी पढ़ें -

कब लिस्ट होगा शेयर

आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 23 मई को होगी। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ऑटो इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।

End Of Feed