Go Digit Share Price: गो डिजिट शेयर की कीमत में मामूली बढ़त, 5 फीसदी प्रीमियम के साथ ₹286 पर हुआ लिस्ट

Go Digit IPO listing : : गो डिजिट शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की। एनएसई पर, गो डिजिट शेयर की कीमत ₹ 286 प्रति शेयर पर खुली, जो कि ₹ 272 के प्राइस बैंड से 5.15% अधिक है। बीएसई पर, गो डिजिट शेयर की कीमत आज ₹ 281.10 पर खुली, जो IPO के प्राइस बैंड से 3.35% अधिक है।

गो डिजिट आईपीओ

Go Digit IPO listing : गो डिजिट शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की। एनएसई पर, गो डिजिट शेयर की कीमत ₹ 286 प्रति शेयर पर खुली, जो कि ₹ 272 के प्राइस बैंड से 5.15% अधिक है। बीएसई पर, गो डिजिट शेयर की कीमत आज ₹ 281.10 पर खुली, जो IPO के प्राइस बैंड से 3.35% अधिक है।

कितना मिला था सब्सक्रिप्शन

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन गो डिजिट आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस 9.60 गुना था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आवंटित खंड को 12.56 गुना सदस्यता प्राप्त हुई, गैर-संस्थागत निवेशक समूह को 7.24 गुना अधिक ग्राहक प्राप्त हुए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

रिटेल निवेशकों का कितना हिस्सा

बुधवार, 15 मई को गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के लिए आवेदन शुरू हुआ और शुक्रवार, 17 मई को यह बंद हुआ था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बोली के दूसरे दिन गुरुवार को गो डिजिट आईपीओ का 79% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ और बोली के पहले दिन इश्यू 36% बुक हुआ।

End Of Feed