बिकने वाली है Go First एयरलाइन, खरीदने के लिए जिंदल पावर दिख रही सबसे आगे

Go First Airlines: ईओआई किसी भी कंपनी को खरीदने का पहला कदम होता है। ईओआई के बाद बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिना ईओआई फाइल किए कोई भी बोली नहीं लगा सकता है।

एयरलाइन गो फर्स्ट

Go First Airlines: महीनों से बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट बिकने वाली है, जिसे खरीदने के लिए जिंदल पावर लिमिटेड सबसे आगे दिख रहा है। गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्राउंडेड एयरलाइन गो फर्स्ट को जिंदल पावर लिमिटेड से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) मिली है। ईओआई किसी भी कंपनी को खरीदने का पहला कदम होता है। ईओआई के बाद बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिना ईओआई फाइल किए कोई भी बोली नहीं लगा सकता है। गो फर्स्ट में निवेश करने वाले एक पीएसयू बैंक के एक बैंकर ने रॉयटर्स को बताया कि जिंदल पावर एकमात्र सफल आवेदक था, जिसकी ईओआई को बैंकों ने स्वीकार किया है।

संबंधित खबरें

मिले थे दो अन्य आवेदन, लेकिन हुए रिजेक्ट

संबंधित खबरें

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली उत्पादन कंपनी जल्द ही औपचारिक बोली जमा कर सकती है। ईओआई जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर थी। जिंदल के अलावा दो और विदेशी संस्थाओं ने ईओआई जमा किया था, लेकिन कर्जदाताओं द्वारा तय मानदंडों के पूरा करने में असफल रहने के कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया था। उसके बाद आवेदनों का आकलन करने के लिए कर्जदाताओं की बैठक की गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed