Go First ने फिर रद्द कीं उड़ानें, अब चार जून तक उड़ान नहीं भरेंगे विमान

इससे पहले कंपनी 28 मई तक उड़ानें रद्द की थीं। गो फर्स्ट ने अपने नोटिस में बताया था कि यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा।

Go First

Go First Flights Cancel: संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ानें चार जून तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया गया है। गो फर्स्ट ने सबसे पहले तीन मई को अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं। ताजा घोषणा के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें एक माह तक ठप रहेंगी। एयरलाइन ने दो मई को घोषणा की थी कि वह पांच मई तक तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

एयरलाइन ने मंगलवार को ट्वीट किया, हम यह सूचित करते हुए खेद है कि गो फर्स्ट की अनुसूचित उड़ानें चार जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा है कि वह जल्द बुकिंग फिर शुरू करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed