Go First ने रद्द की 12 मई तक सभी उड़ानें, बताई ये खास वजह

Go First Airline: Go First ने एक ट्वीट में कहा है कि ऑपरेशनल कारणों से 12 मई 2023 तक निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने ये भी कहा कि जल्द ही यात्रियों को उनके पूरे पैसे वापस किये जायेंगे।

Go First Airline

Go First Airline: खुद को दिवालिया घोषित करने वाली Go First ने नये ट्वीट में बताया है कि उसकी उड़ानें 12 मई तक रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, "ऑपरेशनल कारणों से 12 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट (Go First) की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।" इसमें कहा गया है कि जल्द ही पेमेंट किये गये ओरिजनल तरीके पर यात्रियों को पैसों वापस किये जायेंगे। शुरुआत में, एयरलाइन ने 3 मई से शुरू होने वाली तीन दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं थी। इसके बाद में इसे 9 मई तक बढ़ा दिया गया।

संबंधित खबरें

टिकटों की बिक्री 15 मई तक निलंबित

संबंधित खबरें

इसके पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइन ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री निलंबित कर दी है। साथ ही DGCA ने एयरलाइन को संबंधित नियमों में विशेष रूप से निर्धारित समयसीमा के अनुसार यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया है। पीटीआई के मुताबिक 11,463 करोड़ रुपये की देनदारियों और वित्तीय संकट के साथ वाडिया समूह (Wadia group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन Go First ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक याचिका दायर की है। कंपनी ने इसमें वित्तीय दायित्वों पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है। इस पर ट्रिब्यूनल ने गुरूवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed