क्या बंद हो जाएगी Go First,जानें कर्मचारियों से कंपनी के CEO ने क्या कहा

Go First CEO tells the future plan to employees: प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में बार-बार आने वाली दिक्कतों की वजह से आज एयरलाइन के समक्ष यह संकट पैदा हुआ है। इंजन की आपूर्ति करने में विफल रहने से गंभीर संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने कहा कि एयरलाइन प्रबंधन एक साल से प्रैट एंड व्हिटनी को अतिरिक्त इंजन उपलब्ध कराने और उनकी मरम्मत के लिए कह रहा है।

जानें कैसे संकट मं आई गो फर्स्ट

Go First filed Bankruptcy, CEO tells the future plan to employees: आर्थिक संकट में फंसी Go First ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। कंपनी का हालत ऐसी है कि उसके पास उड़ान भर के लिए पैसा ही नहीं है। अकेले बैंकों का 6,521 करोड़ रु का कर्ज है। ऐसे में एक बार फिर भारत में एक और एयरलाइंस के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। क्या एयरलाइन बंद हो जाएगी। यह सवाल यात्रियों, इंडस्ट्री से ज्यादा वहां के कर्मचारियों को खाया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी के CEO कौशिक खोना ने कर्मचारियों के नाम एक मैसेज दिया है। जिसमें उन्होंने कंपनी के मौजूदा संकट और आगे की योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

क्यों खड़ा हुआ संकट

संबंधित खबरें

कौशिक खोना ने कहा है कि प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में बार-बार आने वाली दिक्कतों की वजह से आज एयरलाइन के समक्ष यह संकट पैदा हुआ है। इंजन की आपूर्ति करने में विफल रहने से गंभीर संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने कहा कि एयरलाइन प्रबंधन एक साल से प्रैट एंड व्हिटनी को अतिरिक्त इंजन उपलब्ध कराने और उनकी मरम्मत के लिए कह रहा है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी बातचीत को बाधित कर रही है।खोना ने कहा कि ऐसे में एयरलाइन ने इस मामले में सिंगापुर में आपात रुप से मध्यस्थता के लिए कदम उठाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed