जेट एयरवेज और किंगफिशर की राह पर Go First ! भारत में फिर क्यों फेल हो रही है एयरलाइन कंपनी

गोफर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी के सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसे अपने आधे एयरक्राफ्ट पहले ही जमीन पर उतारने पड़े हैं। अब कंपनी ने दो दिन के लिए सभी फ्लाइटें कैंसल कर दी हैं।

जेट एयरवेज और किंगफिशर की तरह बंद होगी Go First

मुख्य बातें
  • पैसे की कमी के कारण गोफर्स्ट होगी दिवालिया
  • दो दिन के लिए रोकीं सभी उड़ानें
  • वाडिया ग्रुप की कंपनी है गोफर्स्ट

Go First Insolvency : पैसों की तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइंस ने मंगलवार को एनसीएलटी के सामने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया। कंपनी ने अगले दो दिनों के लिए अपनी सभी उड़ानें भी रद्द कर दी हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों की शिकायत है कि उन्होंने गो फर्स्ट के साथ अपना टिकट बुक किया था, पर उनके लिए लास्ट मोमेंट पर कोई अरेंजमेंट नहीं किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

पर सवाल ये है कि आखिर गो फर्स्ट कैसे जेट एयरवेज और किंगफिशर की राह पर पहुंच गई? आगे जानिए।

संबंधित खबरें

आर्थिक हालत है बेहद खराब

संबंधित खबरें
End Of Feed