Go First की किस्मत पर फैसला आज,7000 कर्मचारियों के फ्यूचर पर लटकी है तलवार

Go First NCLT Case Judgement Today:वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने विमान इंजन की आपूर्ति संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए कहा था कि वित्तीय संकट होने से वह उड़ानों का परिचालन नहीं कर पा रही है। उसने तीन मई से ही उड़ानें रद्द कर दी हैं और 15 मई तक टिकटों की बुकिंग भी नहीं कर रही है।

गो फर्स्ट पर फैसला आज

Go First NCLT Case Judgement Today:ग्राउंडेड हो चुकी Go First की किस्मत का आज फैसला हो सकता है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) वित्तीय संकट से घिरी एयरलाइन गो फर्स्ट के बैंकरप्सी आवेदन पर आद अपना फैसला सुनाएगा। गो फर्स्ट ने वित्तीय संकट गहराने के बाद एनसीएलटी के पास स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई हुई है। हालांकि, एयरलाइन को पट्टे पर विमान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने इसका विरोध किया है। आज के फैसला का सीधा असर कंपनी के 7000 कर्मचारियों पर होने वाला है।

संबंधित खबरें

फैसला कर लिया था सुरक्षित

संबंधित खबरें

एनसीएलटी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गो फर्स्ट के आवेदन पर बुधवार सुबह न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर और एल एन गुप्ता की पीठ फैसला सुनाएगी।पिछले हफ्ते पीठ ने गो फर्स्ट की याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।गो फर्स्ट की एनसीएलटी के पास स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया पर 4 मई को एनसीएलटी ने फैसाल सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, एयरलाइन को पट्टे पर विमान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने इसका विरोध कर रही हैं। एयर लाइन पर करीब 6521 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed